Yaar Bina Chain Kanha Ray (From "Saaheb")

यार बिना चैन कहाँ रे, प्यार बिना चैन कहाँ रे
सोना नहीं, चाँदी नहीं, यार तो मिला, अरे, प्यार कर ले
यार बिना चैन कहाँ रे, प्यार बिना चैन कहाँ रे
सोना नहीं, चाँदी नहीं, यार तो मिला, अरे, प्यार कर ले

कोई नया सपना निगाहों में तो है
कोई नया साथी नई राहों में तो है
दिल जो मिलेंगे, तक़दीर बनेगी
ज़िंदगी की नई तस्वीर बनेगी
प्यार में ये दिल बेक़रार कर ले

यार बिना चैन कहाँ रे, प्यार बिना चैन कहाँ रे
सोना नहीं, चाँदी नहीं, यार तो मिला
अरे, प्यार कर ले (अरे, प्यार कर ले)

यार, हमें पैसा नहीं, प्यार चाहिए
कोई मनचाहा दिलदार चाहिए
हीरे-मोतियों से जहाँ दिल ना तुले
सपनों का ऐसा संसार चाहिए
ये भी होगा, थोड़ा इंतज़ार कर ले

यार बिना चैन कहाँ रे, प्यार बिना चैन कहाँ रे
सोना नहीं, चाँदी नहीं, यार तो मिला
अरे, प्यार कर ले (अरे, प्यार कर ले)

सोना नहीं, चाँदी नहीं, यार तो मिला
अरे, प्यार कर ले (अरे, प्यार कर ले)
सोना नहीं, चाँदी नहीं, यार तो मिला
अरे, प्यार कर ले (अरे, प्यार कर ले)



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link