Tu Mujhe Jaan Se Bhi (From "Wardat")

तू मुझे जान से भी प्यारा है
तेरे बिना सूना जग सारा है
दिल से दिल मिल गया
मैं तेरी हो गई, तू मेरा हो जा
मैं तेरी हो गई...

प्यार करना तो ज़रूरी है
ज़िंदगी वरना अधूरी है
अब मेरा क्या रहा?
दिल भी है तेरा, जान भी तेरी
दिल भी है तेरा...

तुझे है क़सम, चाहे जो भी हो
दिल मेरा तोड़ेगा नहीं
भूले से कभी एक पल भी
साथ मेरा छोड़ेगा नहीं

तुझे है क़सम, चाहे जो भी हो
दिल मेरा तोड़ेगा नहीं
भूले से कभी एक पल भी
साथ मेरा छोड़ेगा नहीं

मैं तो हमेशा तेरी रहूँगी
मैं तो हमेशा तेरी रहूँगी

प्यार करना तो ज़रूरी है
ज़िंदगी वरना अधूरी है
अब मेरा प्यारा क्या रहा?
दिल भी है तेरा, जान भी तेरी
दिल भी है तेरा...

जीवन का हर एक पल
तुझ पे निसार करूँगा
जितना कोई कर ना सके
इतना मैं प्यार करूँगा

जीवन का हर एक पल
तुझ पे निसार करूँगा
जितना कोई कर ना सके
इतना मैं प्यार करूँगा

फिर तू कहेगी, अब छोड़ो भी
फिर तू कहेगी, अब छोड़ो भी

तू मुझे जान से भी प्यारा है
तेरे बिना सूना जग सारा है
दिल से दिल मिल गया
मैं तेरी हो गई, तू मेरा हो जा
मैं तेरी हो गई...

प्यार करना तो ज़रूरी है
ज़िंदगी वरना अधूरी है
अब मेरा क्या रहा?
दिल भी है तेरा, जान भी तेरी
दिल भी है तेरा...



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Ramesh Pant
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link