Tu Hai Ki Nahi (Unplugged)

मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखो आदतों में तू है कि नहीं
हर साँस से पूछ के बता दे
इनके फ़ासलों में तू है कि नहीं

मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखो आदतों में तू है कि नहीं
हर साँस से पूछ के बता दे
इनके फ़ासलों में तू है कि नहीं

मैं आस-पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं? तू है कि नहीं?
तू है कि नहीं? तू है कि नहीं?

दौड़ते हैं ख़्वाब जिन पे रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आँख का है वास्ता तू लगे
तू बदलता वक़्त, कोई ख़ुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लम्हा जो ना ठहरे, आने वाला कल मेरा

मैं आस-पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं? तू है कि नहीं?
तू है कि नहीं? तू है कि नहीं?

इन लबों पे जो हँसी है इनकी तू ही वजह
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ, मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो धुँधली सी मैं लगूँ
आके साँसें दे मुझे तू ताकि ज़िंदा मैं रहूँ

मैं आस-पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं? तू है कि नहीं?
तू है कि नहीं? तू है कि नहीं?



Credits
Writer(s): Ankit Tiwari, Abhendra Kumar Upadhyay
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link