Tum Chal Diye (From "Pizza In 3D") - Acoustic

बातें अधूरी सी, थोड़ी जरूरी सी
होंठों पे रखीं थी, आँखों से कहनी थी

बातें अधूरी सी, थोड़ी जरूरी सी
होंठों पे रखीं थी, आँखों से कहनी थी
सब छोड़ के बीच में तुम चल दिए
तुम चल दिए, तुम चल दिए, तुम चल दिए

लमहे चवन्नी से, ख़ुशियाँ अठन्नी सी
लमहे चवन्नी से, ख़ुशियाँ अठन्नी सी
लमहे चवन्नी से, ख़ुशियाँ अठन्नी सी
गुल्लक को क्यूँ तोड़ के तुम चलदिए
तुम चल दिए, तुम चल दिए, तुम चल दिए

बेवजह लड़ना वो, यूँ ही झगड़ना वो
बेवजह लड़ना वो, यूँ ही झगड़ना वो
बेवजह लड़ना वो, यूँ ही झगड़ना वो
अब किस के सँग करें? तुम चल दिए
तुम चल दिए, तुम चल दिए, तुम चल दिए



Credits
Writer(s): Ramon Ibrahim, Gaurav Godkhindi, Abhijeet Deshpande
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link