Tere Mere Yaranay (Edited Version / From "Nagin")

हफ्ते, महीने, बरसों नहीं
सदियों से हैं यह पुराने
तेरे मेरे यराने हो
हो, तेरे मेरे यराने हो हो हो हो हो हो
गलियां, नगर, गाँव, बस्ती नहीं
सारी दुनिया ही यह जाने
तेरे मेरे यराने हो
हो, तेरे मेरे यराने हो हो हो हो हो हो
हफ्ते, महीने, बरसों नहीं
सदियों से हैं यह पुराने
तेरे मेरे यराने हो
हो, तेरे मेरे यराने हो

नैनो के काजल से पाँव की पायल से जुल्फों के आँचल से पूछो
नैनो के काजल से पाँव की पायल से जुल्फों के आँचल से पूछो
अपनी अदाओं से इन गोरी बाहों से तिरछी निगाहों से पूछो
क्या?
मुझे हर जनम में मिला साथ तेरा
बीते हैं कितने ज़माने
तेरे मेरे यराने हो
हो, तेरे मेरे यराने हो हो हो हो हो हो
गलियाँ, नगर, गाँव, बस्ती नहीं
सारी दुनिया ही यह जाने
तेरे मेरे यराने हो
हो, तेरे मेरे यराने हो

काली घटाओं से उड़ती फिजाओं ने महकी हवाओं ने देखा
काली घटाओं से उड़ती फिजाओं ने महकी हवाओं ने देखा
चंदा के घेरों ने गहरे अंधेरों ने चढते सवेरों ने देखा
क्या?
सबने हैं जाना पहचाना यह माना
तू माने या न माने
तेरे मेरे यराने हो
हो, तेरे मेरे यराने हो हो हो हो हो हो
हफ्ते, महीने, बरसों नहीं
सदियों से हैं यह पुराने
तेरे मेरे यराने हो
हो, तेरे मेरे यराने हो

आँखों में सपने लगे हैं तडपने खयालो में तस्वीर तेरी
आँखों में सपने लगे हैं तडपने खयालो में तस्वीर तेरी
खुद को भुला के तेरे पास आके कहती हैं तक़दीर मेरी
क्या?
मेरी मोहब्बत और तेरी वफ़ा के
बनते रहेंगे फ़साने
तेरे मेरे यराने हो
हो, तेरे मेरे यराने हो हो हो हो हो हो
हफ्ते, महीने, बरसों नहीं
सदियों से हैं यह पुराने
तेरे मेरे यराने हो
हो, तेरे मेरे यराने हो
तेरे मेरे यराने हो
हो, तेरे मेरे यराने हो



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Varma Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link