Dil Humara Hua Hai Kisi Ka (From "Albela!")

दिल हमारा हुआ है किसी का
"प्यार" शायद है नाम इसी का
कैसा आलम है ये बेख़ुदी का?
"प्यार" शायद है नाम इसी का

दिल हमारा हुआ है किसी का
"प्यार" शायद है नाम इसी का
कैसा आलम है ये बेख़ुदी का?
"प्यार" शायद है नाम इसी का
दिल हमारा हुआ है किसी का

हम पराए हुए एक मुलाक़ात में
बात आगे बढ़ी बात ही बात में
हम पराए हुए एक मुलाक़ात में
बात आगे बढ़ी बात ही बात में

बेख़बर हो गए जब मिली ये नज़र
जान-ओ-दिल पे हुआ है ये कैसा असर?

रुख़ बदलने लगा ज़िंदगी का
"प्यार" शायद है नाम इसी का
दिल हमारा हुआ है किसी का
"प्यार" शायद है नाम इसी का
दिल हमारा हुआ है किसी का

उनसे जब तक हमें यूँ मोहब्बत ना थी
इतनी दुनिया कभी ख़ूबसूरत ना थी
उनसे जब तक हमें यूँ मोहब्बत ना थी
इतनी दुनिया कभी ख़ूबसूरत ना थी

दिल का आना कहें, दिल का जाना कहें
ऐसी दीवानगी को भला क्या कहें?

रंग है हर तरफ़ आशिक़ी का
"प्यार" शायद है नाम इसी का
दिल हमारा हुआ है किसी का
"प्यार" शायद है नाम इसी का
दिल हमारा हुआ है किसी का
दिल हमारा हुआ है किसी का



Credits
Writer(s): Jatin Pandit, Lalitraj Pandit, Rani Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link