O Jaana - Sha Na Na

फूल खिले थे वो पहली नज़र
शाख़ें हिली थी यूँ बे-ख़बर
थोड़ी दीवानी सी या बे-असर
मेरी ज़ुबाँ भी थी

मेरी बहकी हुई अदाएँ हैं तेरे लिए

ओ, जानाँ, शा-ना-ना-ना
ओ, जानाँ, शा-ना-ना-ना

फूल खिले थे वो पहली नज़र
शाख़ें हिली थी यूँ बे-ख़बर
थोड़ी दीवानी सी या बे-असर
मेरी ज़ुबाँ भी थी

मेरी बहकी हुई अदाएँ हैं तेरे लिए

ओ, जानाँ, शा-ना-ना-ना
ओ, जानाँ, शा-ना-ना-ना
ओ, जानाँ, शा-ना-ना-ना
ओ, जानाँ, शा-ना-ना-ना

चुप सा रहा हूँ, मुझको तेरा साया मिला
छुपता रहा, बदला समाँ, साया गया
फ़िर से नज़र मैं आ गया

तुम जो मिली हो, मुझमें बसी हो
तब से ये हाल है
मैं तेरे लिए

ओ, जानाँ, शा-ना-ना-ना
ओ, जानाँ, शा-ना-ना-ना
ओ, जानाँ, शा-ना-ना-ना
ओ, जानाँ, शा-ना-ना-ना

फूल खिले थे वो पहली नज़र
शाख़ें हिली थी यूँ बे-ख़बर
थोड़ी दीवानी सी या बे-असर
मेरी ज़ुबाँ भी थी

मेरी बहकी हुई अदाएँ हैं तेरे लिए

ओ, जानाँ, शा-ना-ना-ना
ओ, जानाँ, शा-ना-ना-ना
ओ, जानाँ, शा-ना-ना-ना
ओ, जानाँ, शा-ना-ना-ना

शा-ना-ना-ना
शा-ना-ना-ना
शा-ना-ना-ना



Credits
Writer(s): Lesle Lewis, Leslie "lezz" Lewis
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link