Bhor

ओ, देखो बोल रहे पंछी, किलोल करे बालक
ओ, देखो बोल रहे पंछी, किलोल करे बालक
बछरू को दूध पिलाने लगी गैया
बछरू को दूध पिलाने लगी गैया

सूरज की लाली बिखरने लगी नभ पे, ओ
सूरज की लाली बिखरने लगी नभ पे
उठो अब, जागो री, भोर भई मैया

जागो री मैया, ओ, मैया मोरी, जागो री मैया
जागो री मैया, ओ, मैया मोरी, जागो री मैया

खिल गई कलियाँ, कुमुदिनी कमलदल
शिवजी के मंदिर में चढ़ने लगा जल
(ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय)

खिल गई कलियाँ, कुमुदिनी कमलदल
शिवजी के मंदिर में चढ़ने लगा जल
शंख, घरी घंटा, नगाड़े मृदंग पर
माई, तेरे आँगन में नाचें सब झूमकर

आरती उतार तेरी छवि को निहारी
आरती उतार तेरी छवि को निहारी
जाग-जाग, अखियाँ अब खोल मेरी मैया
जाग-जाग, अखियाँ अब खोल मेरी मैया

जागो री मैया, ओ, मैया मोरी, जागो री मैया
जागो री मैया, ओ, मैया मोरी, जागो री मैया

सारा जग द्वारे खड़ा है, महारानी
भक्तों से आँगन भरा है, माता रानी
(या देवी सर्वभूतेषु मातृ-रूपेण संस्थिता)
(नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः)

सारा जग द्वारे खड़ा है, महारानी
भक्तों से आँगन भरा है, माता रानी
चरणों में सेवक खड़े हैं कर जोड़ी
प्रीतमय स्तुति, आनंदमय हिलोरी

अंबे, जगदंबे है मैया शेरावाली
अंबे, जगदंबे है मैया शेरावाली
सबको आशीष दीजे जग की खिवैया
सबको आशीष दीजे जग की खिवैया

जागो री मैया, ओ, मैया मोरी, जागो री मैया
हो, जागो री मैया, ओ, मैया मोरी, जागो री मैया

जागो री मैया, ओ, मैया मोरी, जागो री मैया
जागो री मैया, ओ, मैया मोरी, जागो री मैया



Credits
Writer(s): Awnish Khare, Shrikant Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link