Savaiyaa Chhota Sa Saajan

छोटा सा साजन, नन्ही सी दुल्हन
डोली सजी हुई द्वार खड़ी है
डोली सजी हुई द्वार खड़ी है

जिसका विवाह रचाया जाए
बेटी कहाँ अभी इतनी बड़ी है
बेटी कहाँ अभी इतनी बड़ी है

आज ही ले जाएगा विदा कर
आज ही ले जाएगा विदा कर
दूल्हे ने ये ज़िद पकड़ी है

बेटी पूछे बाबुल से
"अरे, भेजने की क्या जल्दी पड़ी है?"
बेटी पूछे बाबुल से
"अरे, भेजने की क्या जल्दी पड़ी है?"



Credits
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link