Kasto Mazza

कस्तो मज्जा है लेलैमा
रमाइलो ओ काली ओढली
कस्तो मज्जा है लेलैमा
रमाइलो ओ काली ओढली

यह हवाये गुनगुनाये
पूछे तो है कहा
तू है फुलो में कलियों में
या मेरे ख्वाबों की गलियों में
तू है फुलो में कलियों में
या मेरे ख्वाबों की गलियों में
यह हवाये गुनगुनाये
पूछे तू है कहाँ
तू है फुलो में कलियों में
या मेरे ख्वाबों की गलियों में

धरती सजी अम्बार
सजा जैसे कोई सपना
इसमे हो घर ओ हमसफ़र
तेरा मेरा अपना
धरती सजी अम्बार
सजा जैसे कोई सपना
इसमे हो घर ओ
हमसफ़र तेरा मेरा अपना
सुना तेरे बिना ख्वाबो का
यह मक़ाम आ भी जाओ आओ ना

कस्तो मज्जा है लेलैमा
रमाइलो ओ काली ओढली
यह हवाये गुनगुनाये
पूछे तो है कहा
तू है फुलो में कलियों में
या मेरे ख्वाबों की गलियों में

ओ रे पिया सुण बोले
जिया दिल में यु ही रहना
ख़ुशी मेरे ग़म सारे तुमसे
सनम तू ही दिल का गहना
ख्वाबो की राहों पर
खुशियों का कारवां
आ भी जाओ आओ ना

कस्तो मज्जा है लेलैमा
रमाइलो ओ काली ओढली
कस्तो मज्जा है लेलैमा
रमाइलो ओ काली ओढली
यह हवाये गुनगुनाये
पूछे तो है कहा
तू है फुलो में कलियों में
या मेरे ख्वाबों की गलियों में
यह हवाये गुनगुनाये
पूछे तो है कहा



Credits
Writer(s): 0, Shantanu Moitra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link