Reshma Ki Jawani (From "Kaash Tum Hote")

दिल लेने का plan है, मुश्किल में फँसी जान है
दिल ऐसे कैसे दे दूँ, भरोसा ना ईमान है

हाँ, दिल लेने का plan है, मुश्किल में फँसी जान है
दिल ऐसे कैसे दे दूँ, भरोसा ना ईमान है
बेईमानों की नज़र में चढ़ गई

रेशमा, रेशमा...
रेशमा की जवानी खतरे में पड़ गई
रेशमा की जवानी खतरे में पड़ गई

दिल लेने का plan है, मुश्किल में फँसी जान है
दिल ऐसे कैसे दे दूँ, भरोसा ना ईमान है
बेईमानों की नज़र में चढ़ गई

रेशमा, रेशमा...
रेशमा की जवानी खतरे में पड़ गई
रेशमा की जवानी खतरे में पड़ गई, हाँ

१०० दीवानों के बीच में फँसी हूँ
सब हैं हैराँ-परेशाँ, मैं कितनी हसीं हूँ
हाँ, १०० दीवानों के बीच में फँसी हूँ
सब हैं हैराँ-परेशाँ, मैं कितनी हसीं हूँ

जानलेवा इरादें हैं सब के
जानलेवा इरादें हैं सब के
जाने-अनजाने में लड़ गई

रेशमा, रेशमा...
रेशमा की जवानी खतरे में पड़ गई
रेशमा की जवानी खतरे में पड़ गई, हाँ

वो तो लाखों में एक होगा राजा
खोल दूँगी वो आए तो दिल का दरवाजा
अरे, वो तो लाखों में एक होगा राजा
खोल दूँगी वो आए तो दिल का दरवाजा

सारी दुनिया को good bye कर के
सारी दुनिया को good bye कर के
मैं तो इश्क़ की घोड़ी चढ़ गई

रेशमा, रेशमा...
रेशमा की जवानी खतरे में पड़ गई
रेशमा की जवानी खतरे में पड़ गई, हाँ

दिल लेने का plan है, मुश्किल में फँसी जान है
दिल ऐसे कैसे दे दूँ, भरोसा ना ईमान है
बेईमानों की नज़र में चढ़ गई

रेशमा, रेशमा...
रेशमा की जवानी खतरे में पड़ गई
रेशमा की जवानी खतरे में पड़ गई
रेशमा की जवानी खतरे में पड़ गई
रेशमा की जवानी खतरे में पड़ गई, हाए



Credits
Writer(s): Vinay Music, Shabbir Ahmed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link