Tumko Kitna Hai Pyar (From "Khel")

तुमको कितना है मुझसे प्यार?
तुमको कितना है मुझसे प्यार?
तुम कहो तो सही एक बार
हाँ, कहो तो सही एक बार

ये बता दूँगा है कितना प्यार
ये बता दूँगा है कितना प्यार
तुम मिलो तो सही एक बार
हाँ, मिलो तो सही एक बार

आज तो मेरे सीने में कुछ हलचल सी है, जानाँ
पास ज़रा आके देखो तुम, दिल है कितना दीवाना
हो, आज तो मेरे सीने में कुछ हलचल सी है, जानाँ
पास ज़रा आके देखो तुम, दिल है कितना दीवाना

तेरी बेताबी को हम समझे पहली बार
तेरे-मेरे बीच में है थोड़ा इंतज़ार

पास तुम और ये इंतज़ार
पास तुम और ये इंतज़ार
क्या करे? क्या करे? बोलो यार
हाँ, क्या करे? क्या करे? बोलो यार

तुम भी होंठों से कह दो ना चाहत की इन बातों को
मेरे दिल तक पहुँचा दो तुम अपने जज़्बातों को
हो, तुम भी होंठों से कह दो ना चाहत की इन बातों को
मेरे दिल तक पहुँचा दो तुम अपने जज़्बातों को

मेरी इस धड़कन को तुम कितना तड़पाओगे?
इस बेचैनी में हमको तुम कैसे समझाओगे?

हम ये कहते रहेंगे बार-बार
हम ये कहते रहेंगे बार-बार
हमको है सिर्फ़ तुमसे ही प्यार
हाँ, हमको है सिर्फ़ तुमसे ही प्यार

तुमको कितना है मुझसे प्यार?
तुमको कितना है मुझसे प्यार?
तुम कहो तो सही एक बार
हाँ, कहो तो सही एक बार



Credits
Writer(s): Praveen Bhardwaj, N/a Shaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link