Ab To Mere Huzoor (Natasha I Love You) - From "Pyar Mein Sauda Nahin"

अब तो मेरे हुज़ूर
पास रहो चाहे दूर
प्यार निभाएँगे हम
तुमसे वादा रहा

जब मिले हम गले
सारा जहाँ बदले
हम ना बदलेंगे, सनम
तुमसे वादा रहा

Natasha (Natasha), I love you
I love you too

प्यार की मंज़िल के राही चले
बाँहों को बाहों में डाले हुए
फ़िर क्या रुकेंगे, दीवाने जब चल निकले
लब पे तराने लिए

अब तो मेरे हुज़ूर
पास रहो चाहे दूर
प्यार निभाएँगे हम
तुमसे वादा रहा

Raja (Raja), I love you
I love you too

मस्ताना मौसम है, रंगीं समाँ
आओ, बहक जाएँ मिलके यहाँ
अब क्या सँभलना, दिलबर, ये है दिल की लगी
कोई दिल दिल-लगी तो नहीं

अब तो मेरे हुज़ूर
पास रहो चाहे दूर
प्यार निभाएँगे हम
तुमसे वादा रहा

जब मिले हम गले
सारा जहाँ बदले
हम ना बदलेंगे, सनम
तुमसे वादा रहा

Natasha (Raja, I love you)
I love you too

I love you too



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Amar Haldipur, Utpal Biswas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link