Mere Hosh Ley Lo - From "Bandish"

मेरे होश ले लो, दीवाना बना दो
मेरे होश ले लो, दीवाना बना दो
कोई बात छेड़ो, फ़साना बना दो
मेरे होश ले लो, दीवाना बना दो
कोई बात छेड़ो, फ़साना बना दो

नज़ारों को दिल की कहानी सुना कर
बहारों का मौसम सुहाना बना दो

मेरे होश ले लो, दीवाना बना दो
कोई बात छेड़ो, फ़साना बना दो

ये जी चाहता है, ज़रा जी के देखें
ये जी चाहता है, ज़रा जी के देखें
मोहब्बत का मीठा ज़हर पी के देखें
मोहब्बत का मीठा ज़हर पी के देखें

बहानों को छोड़ो, बहाना बना दो
कोई बात छेड़ो, फ़साना बना दो
मेरे होश ले लो, दीवाना बना दो

ना यूँ शर्म से तुम निगाहें झुका लो
मुझे ज़िंदगी दो, मुझे मार डालो
ना यूँ शर्म से तुम निगाहें झुका लो
मुझे ज़िंदगी दो, मुझे मार डालो

मुझे इस नज़र का निशाना बना दो
मेरे होश ले लो, दीवाना बना दो

जो तुमने कहा है, जो हमने कहा
जो तुमने कहा है, जो हमने कहा
ज़रा सोचो, ठहरो, ये सबकुछ नया है
ज़रा सोचो, ठहरो, ये सबकुछ नया है

नए प्यार को तुम पुराना बना दो
कोई बात छेड़ो, फ़साना बना दो
मेरे होश ले लो, दीवाना बना दो
कोई बात छेड़ो, फ़साना बना दो



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link