Chandi Jaisa Rang - From "Aadha Ram Aadha Ravan"

चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल

जिस रस्ते से तू गुज़रे वो फूलों से भर जाएँ
जिस रस्ते से तू गुज़रे वो फूलों से भर जाएँ
तेरे पैर की कोमल आहट सोते भाग जगाएँ
जो पत्थर छू ले, गोरी, तू वो हीरा बन जाए

तू जिसको मिल जाए, वो...
तू जिसको मिल जाए, वो हो जाए माला-माल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल

चाल में जादू, ज़ुल्फ़ में ख़ुशबू, आँखों में पैमाने
चाल में जादू, ज़ुल्फ़ में ख़ुशबू, आँखों में पैमाने
किसकी क़िस्मत में है, गोरी, हुस्न के ये नज़राने?
एक नज़र हम पर भी, गोरी, हम भी तेरे दीवाने

यूँ तो हसीं बहुत है, लेकिन...
यूँ तो हसीं बहुत है, लेकिन तेरी नहीं मिसाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल

देख के तुझको सब ये सोचे राजा हो या भिखारी
देख के तुझको सब ये सोचे राजा हो या भिखारी
"धरती पे भगवान ने, हाय, कैसी चीज़ उतारी?"
मेरे नाम लिखी है तेरे रूप की दौलत सारी

तुझ पे कोई नज़र उठाए...
तुझ पे कोई नज़र उठाए, किसकी है ये मजाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल

चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
बाक़ी सब कंगाल



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link