Halat Na Poochho Dil Ki - Yeh Zindagi Ka Safar / Soundtrack Version

हालत ना पूछो दिल की
बड़ी मुश्किल में दिल है, सनम
हालत ना पूछो दिल की
बड़ी मुश्किल में दिल है, सनम

दर्द चाहत का हो रहा है
दर्द चाहत का हो रहा है
कभी ज़्यादा तो कभी कम

हालत ना पूछो दिल की
बड़ी मुश्किल में दिल है, सनम

जीवन की ये लंबी डगर है
मुझको पता है, तुमको ख़बर है
जीवन की ये लंबी डगर है
मुझको पता है, तुमको ख़बर है

तनहा सफ़र ये कट ना सकेगा
कल ये तुम्हारा दिल भी कहेगा
"कोई आके गले से लगाए
हो जाएँ किसी के हम"

दर्द चाहत का हो रहा है
दर्द चाहत का हो रहा है
कभी ज़्यादा तो कभी कम

हालत ना पूछो दिल की
बड़ी मुश्किल में दिल है, सनम

बन के साथी दे दो सहारा
हर धड़कन ने तुमको पुकारा
बन के साथी दे दो सहारा
हर धड़कन ने तुमको पुकारा

बात पते की मेरी मानो
दीवाने को अपना जानो
शुक्रिया मैं करूँगा तुम्हारा
जो होगी निगाह-ए-करम

दर्द चाहत का हो रहा है
दर्द चाहत का हो रहा है
कभी ज़्यादा तो कभी कम

हालत ना पूछो दिल की
बड़ी मुश्किल में दिल है, सनम
हालत ना पूछो दिल की
बड़ी मुश्किल में दिल है, सनम

बड़ी मुश्किल में दिल है, सनम
बड़ी मुश्किल में दिल है, सनम
बड़ी मुश्किल में दिल है, सनम



Credits
Writer(s): Anwar Sagar, Israr Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link