Ahista Ahista - Yeh Zindagi Ka Safar / Soundtrack Version

आहिस्ता आहिस्ता मिलते
हैं दिल सनम
आहिस्ता आहिस्ता मिलते
हैं दिल सनम
क्यों न कर ले आप से
प्यार हम आहिस्ता आहिस्ता

बात ही बात में
इस मुलाकात में
बात ही बात में
इस मुलाकात में
ऐसा क्या हो गया
हो गए होश काम
आहिस्ता आहिस्ता मिलते
हैं दिल सनम
क्यों न कर ले आप से
प्यार हम आहिस्ता आहिस्ता

जीने की आस तुम
दिल का एहसास तुम
जीने की आस तुम
दिल का एहसास तुम
संग तुम्हारा हमे
चाहिए हर जनम
आहिस्ता आहिस्ता मिलते
हैं दिल सनम
क्यों न कर ले आप से
प्यार हम आहिस्ता आहिस्ता

रास्ते यह नए इन
में हम खो गए
रास्ते यह नए इन
में हम खो गए
मंज़िलें का पता मिलके
ढूंढेंगे हम
आहिस्ता आहिस्ता मिलते
हैं दिल सनम
आहिस्ता आहिस्ता मिलते
हैं दिल सनम
क्यों न कर ले आप से
प्यार हम आहिस्ता आहिस्ता



Credits
Writer(s): Sajid Wajid, Faaiz Anwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link