Chori Chori Chupke Chupke

रग रग में इस तरह तू समाने लगा
जैसे मुझिको मुझसे चुराने लगा
रग रग में इस तरह तू समाने लगा
रग रग में इस तरह तू समाने लगा
जैसे मुझिको मुझसे चुराने लगा
हो दिल मेरा ले गयी लूट के
चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके
हो चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके

रग रग में इस तरह तू समाने लगी
रग रग में इस तरह तू समाने लगी
जैसे मुझिको मुझसे चुराने लगी
दिल मेरा ले गयी लूट के
चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके

तूने दिल को धड़कना सिखाया सनम
प्यार क्या है मुझे यह बताया सनम
हाँ तूने दिल को धड़कना सिखाया सनम
प्यार क्या है मुझे यह बताया सनम
सारी रस्मों को कसमों को मैं तोड़ दूं
तू कहे तो यह दुनिया भी मैं छोड़ दूं
हो, अब न जाना कभी रूठ के
चोरी चोरी चुपके चुपके
हाँ चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके

मैंने सब कुछ तेरे प्यार को दे दिया
तुझपे रब से भी ज़्यादा भरोसा किया
हाँ मैंने सब कुछ तेरे प्यार को दे दिया
तुझपे रब से भी ज़्यादा भरोसा किया
तुझको पलकों में अपनी सजाके रखूँ
तेरे सपनों का मोती छुपके रखूँ
मैं करूंगी वफ़ा टूट के
चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके

रग रग में इस तरह तू समाने लगा
रग रग में इस तरह तू समाने लगी
जैसे मुझिको मुझसे चुराने लगा
जैसे मुझिको मुझसे चुराने लगी
दिल मेरा ले गया
दिल मेरा ले गयी
लूट के
लूट के
हाँ चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके
हाँ चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Ismail Darbar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link