Sona Kitna Sona Hai (From "Hero No. 1")

सोना कितना सोना है
सोने जैसे तेरा मन
सुन ज़रा सुन क्या कहती है
दीवाने दिल की धड़कन
सोना कितना सोना है
सोने जैसे तेरा मन
सुन ज़रा सुन क्या कहती है
दीवाने दिल की धड़कन
तू मेरा तू मेरा तू मेरा
तू मेरा तू मेरा हीरो ने.१
तू मेरा तू मेरा तू मेरा
तू मेरा तू मेरा हीरो ने.१

हाँ सोना कितना सोना है
सोने जैसे तेरा मन
सुन ज़रा सुन क्या कहती है
दीवाने दिल की धड़कन
तू मेरा तू मेरा तू मेरा
तू मेरा तू मेरा हीरो ने.१
तू मेरा तू मेरा तू मेरा
तू मेरा तू मेरा हीरो ने.१

हीरो तू मेरा हीरो है
विलन जैसा काम न कर
सपनों की इस रानी को
ऐसे तो बदनाम न कर
हीरो तू मेरा हीरो है
विलन जैसा काम न कर
सपनों की इस रानी को
ऐसे तो बदनाम न कर
दीवानी यार कहता है
प्यार अच्छा नहीं दीवानापन
तू मेरा तू मेरा तू मेरा
तू मेरा तू मेरा हीरो ने.१
तू मेरा तू मेरा तू मेरा
तू मेरा तू मेरा हीरो ने.१

अंदर कितनी गर्मी है
बाहर कितनी सर्दी है
तूने बेदर्दी मेरी
हालत कैसी कर दी है
ऊफ अन्दर कितनी गर्मी है
बाहर कितनी सर्दी है
तूने बेदर्दी मेरी
हालत कैसी कर दी है
दिल में बसाले अपना बनाले
यूँ न बढा मेरी उलझन
तू मेरा तू मेरा तू मेरा
तू मेरा तू मेरा हीरो ने.१
तू मेरा तू मेरा तू मेरा
तू मेरा तू मेरा हीरो ने.१

सोना कितना सोना है
सोने जैसे तेरा मन
सुन ज़रा सुन क्या कहती है
दीवाने दिल की धड़कन
सोना कितना सोना है
सोने जैसे तेरा मन
सुन ज़रा सुन क्या कहती है
दीवाने दिल की धड़कन
मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा
मैं तेरा मैं तेरा हीरो ने.१
हाँ तू मेरा तू मेरा
तू मेरा तू मेरा तू मेरा हीरो ने.१



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link