Mohabbat Ki Nahi Jaati

मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत हो जाती है
मेरे यार, ओ, मेरे यार
मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत हो जाती है
मेरे यार, ओ, मेरे यार

सुना है मैंने, सुना है तूने
यही कहते हैं ज़माने वाले

शरारत की नहीं जाती, शरारत हो जाती है
मेरे यार, मेरे यार
शरारत की नहीं जाती, शरारत हो जाती है
मेरे यार, ओ, मेरे यार

सुना है मैंने, सुना है तूने
यही कहते हैं ज़माने वाले

मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत हो जाती है
मेरे यार, ओ, मेरे यार
शरारत की नहीं जाती, शरारत हो जाती है
मेरे यार, ओ, मेरे यार

कभी ज़ोर दिल पे तो चलता नहीं
कोई जान के ना दीवाना बने

कभी ज़ोर दिल पे तो चलता नहीं
कोई जान के ना दीवाना बने
मोहब्बत का तूफ़ान रुकता नहीं
भले लाख दुश्मन ज़माना बने
भले लाख दुश्मन ज़माना बने

बग़ावत की नहीं जाती, बग़ावत हो जाती है
मेरे यार, ओ, मेरे यार
शरारत की नहीं जाती, शरारत हो जाती है
मेरे यार, ओ, मेरे यार

सुना है मैंने, सुना है तूने
यही कहते हैं ज़माने वाले

मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत हो जाती है
मेरे यार, ओ, मेरे यार

मुझे नींद आई नहीं रात-भर
मैं बिस्तर पे करवट बदलती रही

मुझे नींद आई नहीं रात-भर
मैं बिस्तर पे करवट बदलती रही
तेरे ख़्वाब मुझको जगाते रहे
मेरी हर तमन्ना मचलती रही
मेरी हर तमन्ना मचलती रही

ये हालत की नहीं जाती, ये हालत हो जाती है
मेरे यार, ओ, मेरे यार
मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत हो जाती है
मेरे यार, ओ, मेरे यार

सुना है मैंने, सुना है तूने
यही कहते हैं ज़माने वाले

शरारत की नहीं जाती, शरारत हो जाती है
मेरे यार, ओ, मेरे यार
मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत हो जाती है
मेरे यार, ओ, मेरे यार



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link