Badi Mushkil Hai (From "Anjaam")
बड़ी मुश्किल है
खोया मेरा दिल है
बड़ी मुश्किल है
खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूँढ के लाए ना
बड़ी मुश्किल है
खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूँढ के लाए ना
जाके कहाँ मैं रपट लिखाऊँ
कोई बतलाए ना
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
बड़ी मुश्किल है
खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूँढ के लाए ना
जाके कहाँ मैं रपट लिखाऊँ
कोई बतलाए ना
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
दीवानगी की हद से
आगे गुज़र ना जाऊँ
आँखों मैं उसका चहरा
कैसे उसे दिखलाऊँ
दीवानगी की हद से
आगे गुज़र ना जाऊँ
आँखों मैं उसका चहरा
कैसे उसे दिखलाऊँ
वो है, सब से हसीं
वैसा, कोई भी नहीं
मेरे खुदा, उसकी अदा है बड़ी कातिल
मुझे नहीं पता
छाया है क्या नशा
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
सपनों में आने वाली
बाहों में कब आएगी
इतने दिनों तक मुझको
ऐसे वो तड़पाएगी
सपनों में आने वाली
बाहों में कब आएगी
इतने दिनों तक मुझको
ऐसे वो तड़पाएगी
देखूँ, मुड़ के जिधर
पाए, वो ही नज़र
मेरी डगर, मेरा सफ़र
वो मेरी मंज़िल
दीवाना है समां
जागे हैं अरमां
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
बड़ी मुश्किल है
खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूँढ के लाए ना
बड़ी मुश्किल है
खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूँढ के लाए ना
जाके कहाँ मैं रपट लिखाऊँ
कोई बतलाए ना
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
खोया मेरा दिल है
बड़ी मुश्किल है
खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूँढ के लाए ना
बड़ी मुश्किल है
खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूँढ के लाए ना
जाके कहाँ मैं रपट लिखाऊँ
कोई बतलाए ना
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
बड़ी मुश्किल है
खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूँढ के लाए ना
जाके कहाँ मैं रपट लिखाऊँ
कोई बतलाए ना
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
दीवानगी की हद से
आगे गुज़र ना जाऊँ
आँखों मैं उसका चहरा
कैसे उसे दिखलाऊँ
दीवानगी की हद से
आगे गुज़र ना जाऊँ
आँखों मैं उसका चहरा
कैसे उसे दिखलाऊँ
वो है, सब से हसीं
वैसा, कोई भी नहीं
मेरे खुदा, उसकी अदा है बड़ी कातिल
मुझे नहीं पता
छाया है क्या नशा
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
सपनों में आने वाली
बाहों में कब आएगी
इतने दिनों तक मुझको
ऐसे वो तड़पाएगी
सपनों में आने वाली
बाहों में कब आएगी
इतने दिनों तक मुझको
ऐसे वो तड़पाएगी
देखूँ, मुड़ के जिधर
पाए, वो ही नज़र
मेरी डगर, मेरा सफ़र
वो मेरी मंज़िल
दीवाना है समां
जागे हैं अरमां
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
बड़ी मुश्किल है
खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूँढ के लाए ना
बड़ी मुश्किल है
खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूँढ के लाए ना
जाके कहाँ मैं रपट लिखाऊँ
कोई बतलाए ना
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
मैं रोऊँ या हंसूं
करूँ मैं क्या करूँ
Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anand Milind
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Kitna Pyar Tumhen Karte Hain
- Ek Ladki Hai Deewani Si (From "Hum Dono")
- Pyar Mein Dil De Diya (From "Anari")
- Aankhon Mein Neendein Na Dil (From "Sanam")
- Aake Teri Baahon Mein (From "Vansh")
- Zubaan Zubaan Pe Hogi (From "Santaan")
- Meri Jaane Jaana (From "Insaaf")
- Khoyi Khoyi Aankhon Mein (From "Mr. Bechara")
- Main Teri Rani Tu (From "Lootere")
- Saathiya Bin Tere Dil Mane Na (From "Himmat")
Altri album
- Papa Kehte Hain (From "Srikanth") - Single
- Dhanwaan (Jhankar Beats) - EP
- Anari (Bengali) [Original Motion Picture Soundtrack]
- Abhi Abhi
- Maha Shaktishaali
- Meri Mohabbat Mera Naseeba
- Kayda Kanoon
- Mirchi Lagi Toh (from "Coolie No. 1") - Single
- Nyay Anyay (Original Motion Picture Soundtrack)
- Anand Milind's Best Collection
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.