Jaanam Samjha Karo

Who is she?
Who's that girl with lovely eyes?
She's got some style
What's her name? I wanna know
She makes my heart go boom, boom, boom

पागल मुझे कर दिया (क्या?)

जानम, समझा करो, जानम, समझा करो
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो

कहने के लिए हैं कितने यहाँ
लेकिन इनमें ये बात कहाँ
कैसी बातें? अजी, कैसे हसीं?
ज़रा खुल के बता, मैं समझी नहीं

पागल मुझे कर दिया (क्या?)

जानम, समझा करो, जानम, समझा करो
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो

जान-ए-जाँ, देखो तो इधर
क्या तुमको आता है नज़र?
सच कहना, तुम्हें अपनी क़सम
लगता हूँ क्या मैं झूठा, सनम?

बकती है ये दिल की पुकार
सुनती हूँ मैं रोज़ ही, यार

जाने भी दे, क्यूँ बनती है?
मुझको ग़ैरों में क्यूँ गिनती है?
पहले पल में दूजा सा लगे
दूजे पल में अपना सा लगे

आए यहाँ तक तो, यार (क्या?)

जानम, समझा करो, जानम, समझा करो
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो

Who is she?
Who's that girl with lovely eyes?
She's got some style
What's her name? I wanna know
She makes my heart go boom, boom, boom

तुम मुझको अच्छे भी लगे
बातों के सच्चे भी लगे
फिर भी दिल तो डरता है
धक-धक, धक-धक करता है

डर क्या जब है साथ मेरा?
हाथों में है हाथ मेरा

डर है, तुम वादा तोड़ ना दो
रस्ते में मुझको छोड़ ना दो
मर भी जाएँ तो क्या ग़म है?
ना बिछड़ेंगे हम दिलवाले

है शहनाई का इंतज़ार (मतलब?)

जानम, समझा करो, जानम, समझा करो
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो

जानम, समझा करो, जानम, समझा करो (जानम)
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो
जानम, समझा करो, जानम, समझा करो



Credits
Writer(s): Anu Malik, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link