Sabki Baratein Aayeen (Part 2)

सब की बारातें आयीं, डोली तू भी लाना
सब की बारातें आयीं, डोली तू भी लाना
दुल्हन बना के हम को राजा जी ले जाना
सब की बारातें आयीं...

बाँध के सेहरा हम से मिल के
निकलेंगे सारे अरमाँ दिल के

आँखों में तारे नाचें...
हाए, आँखों में तारे नाचें घूँघट यूँ उठाना
फिर हम को हौले-हौले बाँहों में छुपाना
सब की बारातें आयीं...

अपनों से जुदा मैं होती हुई
कुछ हँसती हुई, कुछ रोती हुई
जब छोड़ूँगी बाबुल की गली
तुम्हरे अँगना आऊँगी चली

जब तन-मन से तेरी बनूँगी
गोरी बैयाँ मेरी धरना हौले से

मेहँदी वाले हाथों की...
हाए, मेहँदी वाले हाथों की चूड़ी खनकाना
फिर हौले-हौले मुझ को बाँहों में छुपाना

सब की बारातें आयीं, डोली तू भी लाना
दुल्हन बना के हम को राजा जी ले जाना
सब की बारातें आयीं...

फिर बिंदिया की सब चाँदनियाँ
और पायल की सब रागिनियाँ
तेरे घर-आँगन में लुटा देगी
दुल्हे राजा, तेरी दुल्हनिया

पहले तुम खेलना मेरे रंग-रूप से
फिर चुन डालना अंग-अंग की कलियाँ

कोरे तन के फूलों से...
हाए, कोरे तन के फूलों से सेजिया सजाना
फिर हौले-हौले हम को बाँहों में छुपाना

सब की बारातें आयीं, डोली तू भी लाना
दुल्हन बना के हम को राजा जी ले जाना
सब की बारातें आयीं, डोली तू भी लाना
दुल्हन बना के हम को राजा जी ले जाना
सब की बारातें आयीं...



Credits
Writer(s): Anu Malik, Majrooh Sultanpuri, Raaj Aashoo, Seepi Jha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link