Tere Bin Main Kuchh

तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे सारे आँसू मेरे
मेरी सारी ख़ुशियाँ तेरी

तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे सारे आँसू मेरे
मेरी सारी ख़ुशियाँ तेरी

तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं

तू आसमाँ, मैं ज़मीं
तू जहाँ, मैं भी वहीं
मेरी दुनिया बस तू ही तू
तू नहीं तो मैं भी नहीं

तू आसमाँ, मैं ज़मीं
तू जहाँ, मैं भी वहीं
मेरी दुनिया बस तू ही तू
तू नहीं तो मैं भी नहीं

मैं चारों धाम क्यूँ जाऊँ?
मेरी तीरथ है बस यहीं
मैं चारों धाम क्यूँ जाऊँ?
मेरी तीरथ है बस यहीं
तेरे सारे आँसू मेरे
मेरी सारी ख़ुशियाँ तेरी

तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं

दो शहज़ादें, रात अकेली
रह ना जाए बात अधूरी
दो शहज़ादें, रात अकेली
रह ना जाए बात अधूरी

मेरे भाई, तू मुझ से कुछ कहना चाहता है?
कह दे ना, ये अधूरी बात मुझे समझ नहीं आती
कोई तो बड़ी बात है, भाई
अपने छोटे भाई से क्यूँ छुपाता है?

मैं दिल हूँ, धड़कन तू है
कैसे भूलूँ बचपन तू है
मैं दिल हूँ, धड़कन तू है
कैसे भूलूँ बचपन तू है
ये दुनिया है ज़ालिम बड़ी
बड़ा भोला, तू मासूम है

एक बाज़ू से होगा उठाना
मेरे भाई, तुझे ये ज़मीं
एक बाज़ू से होगा उठाना
मेरे भाई, तुझे ये ज़मीं
तेरे सारे आँसू मेरे
मेरी सारी ख़ुशियाँ तेरी

तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तेरे सारे आँसू मेरे
मेरी सारी ख़ुशियाँ तेरी



Credits
Writer(s): Anu Malik, Rahat Indori
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link