Kitni Haseen Hai Raat

हमें साथ ले चलो
हमें साथ ले चलो

ये चाँद कह रहा है
ये तारे कह रहे हैं
ये बहारें कह रही हैं
ये सारे कह रहे हैं

कितनी हसीं है रात, हमें साथ ले चलो
मानो हमारी बात, हमें साथ ले चलो
कितनी हसीं है रात, हमें साथ ले चलो
मानो हमारी बात, हमें साथ ले चलो

तन्हा ना कट सकेगा
जवानी का ये सफ़र
तुमको क़सम हमारी
बना लो हमें हमसफ़र

अकेले-अकेले चले जा रहे हो
हमें तो बता दो, कहाँ जा रहे हो
छुपाओ ना हमसे मोहब्बत की बातें
ये क्या बात है, तुम तो शरमा रहे हो

थामो हमारा हाथ, हमें साथ ले चलो
कितनी हसीं है रात, हमें साथ ले चलो
मानो हमारी बात, हमें साथ ले चलो

तुम्हारा नाम है "चाहत"
हमारा "मोहब्बत," सनम
मोहब्बत तो करता है चाहत की
पल-पल हिफ़ाज़त, सनम

छेड़ेगी तुमको सितारों की टोली
सुनो दिल की बातें, नज़रों की बोली
अगर हम ना होंगे तो फिर क्या करोगी
ये सूरत तुम्हारी बड़ी भोली-भोली?

हम हैं तुम्हारे साथ, हमें साथ ले चलो
कितनी हसीं है रात, हमें साथ ले चलो
मानो हमारी बात, हमें साथ ले चलो

हमें साथ ले चलो
हमें साथ ले चलो



Credits
Writer(s): Anu Malik, Hasrat Jaipuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link