Tumse Bichadke Lagne (From "Chhoti Bahoo")

तुम से बिछड़ के लगने लगा है
कैसे जिएँगे तुम बिन हम?
तुम से बिछड़ के लगने लगा है
कैसे जिएँगे तुम बिन हम?

अब तो बहारें भी लगती है
हम को ख़िज़ाओं का मौसम
तुम से बिछड़ के लगने लगा है
कैसे जिएँगे तुम बिन हम?

वो बातें, वो यादें, वो रातें तड़पाती है
चाहत की वो कलियाँ साँसों को महकाती है

वो बातें, वो यादें, वो रातें तड़पाती है
चाहत की वो कलियाँ साँसों को महकाती है
तनहा सुबह है, तनहा शाम है
ना चैन है, ना कहीं आराम है

तुम से बिछड़ के लगने लगा है
कैसे जिएँगे तुम बिन हम?
अब तो बहारें भी लगती है
हम को ख़िज़ाओं का मौसम

हाल-ए-दिल अब जा के हम किस को बतलाएँगे?
मौत अगर आएगी हम हँस के मर जाएँगे

हाल-ए-दिल अब जा के हम किस को बतलाएँगे?
मौत अगर आएगी हम हँस के मर जाएँगे
हसरत कोई ना कोई अरमान है
ज़िंदा है, लेकिन जिस्म बेजान है

तुम से बिछड़ के लगने लगा है
कैसे जिएँगे तुम बिन हम?
अब तो बहारें भी लगती है
हम को ख़िज़ाओं का मौसम

तुम से बिछड़ के लगने लगा है
कैसे जिएँगे तुम बिन हम?
अब तो बहारें भी लगती है
हम को ख़िज़ाओं का मौसम



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link