Chiki Chiki Ding Dong

Everybody -फ़ा, -फ़ा, -फ़ा, -फ़ा, -फ़ा, शफ़ा, शफ़ा
Welcome to -फ़ा, -फ़ा, -फ़ा, -फ़ा, -फ़ा, शफ़ा, शफ़ा
The fashion show, see the beauty
Don't you touch her, बजाओ सीटी
तालियाँ बजाके बोलो, "sweetie", "sweetie"
देखो, देखो, देखो, देखो, इसपे नहीं लगती duty

चिकि-चिकी-डिंग-डिग-डिंग-डला
Sridevi, Madhuri, Juhi Chawla
शफ़ा, शफ़ा

चिकि-चिकी-डिंग-डिग-डिंग-डला
Sridevi, Madhuri, Juhi Chawla
चिकि-चिकी-डिंग-डिग-डिंग-डला, ला-ला
Sridevi, Madhuri, Juhi Chawla

ये है हुस्न का मेला, रंगीला, अलबेला
कोई हीर, कोई लैला, देखो रूप ये नशीला
बिजली गिरेगी, दिल सँभालो

ऐसा मौक़ा फिर मिलेगा कहाँ
देखे ना होंगे इतने हसीं जवाँ
इनकी अदाओं पे कहेगा ये ज़माना
"ਹਾਏ, ਮਰ ਜਾਵਾਂ"

चिकि-चिकी-डिंग-डिग-डिंग-डला
Sridevi, Madhuri, Juhi Chawla

ये है हुस्न का मेला, रंगीला, अलबेला
कोई हीर, कोई लैला, देखो रूप ये नशीला
बिजली गिरेगी, दिल सँभालो

ऐसा मौक़ा फिर मिलेगा कहाँ
देखे ना होंगे इतने हसीं जवाँ
इनकी अदाओं पे कहेगा ये ज़माना
"ਹਾਏ, ਮਰ ਜਾਵਾਂ", haha

ये हुस्न इश्क़ की महफ़िल है
और हम सब हैं दीवाने
देखो, जानो, पहचानो
चेहरे जाने-अंजाने

परियों की रानी beautiful
इठलाती जवानी beautiful
ये चाँद का टुकड़ा beautiful
फूलों सा मुखड़ा beautiful

ਵੇਖੋ ਕੁੜੀਆਂ ਸੀ ਸੋਹਣੀ-ਸੋਹਣੀ
ਇੱਕ 'ਤੇ ਇੱਕ ਪਟੋਲਾ

चुनरी से चोली खेले आँख-मिचौली
तौब ने आँख मारी, मेरे संग हो ली
किसी तो तंग पसंद, किसी तो ढीले-ढाले
सबकी अलग अदा, ओए, ਪਾਪੇ, दिलों वाले

हो, मेरे संग तू, तेरे संग में
और हसीनों का कारवाँ
हो, मेरे संग तू, तेरे संग में
और हसीनों का कारवाँ

कोई लंबा, कोई संभा, कोई यहाँ असपरा है
बहकी-बहकी इन फ़िज़ाओं में कोई जादू भरा
तुम भी नज़ारे कुछ चुरा लो

ऐसा मौक़ा फिर मिलेगा कहाँ
देखे ना होंगे इतने हसीं जवाँ
इनकी अदाओं पे कहेगा ये ज़माना
"ਹਾਏ, ਮਰ ਜਾਵਾਂ"

पास इनके आओ
ज़रा, इनके दीवानों
ये गोपियाँ हैं वृंदावन की
हिरनी हैं ये तो मधुबन की

जमुना के तट पर कृष्ण कन्हैया
जमुना के तट पर कृष्ण कन्हैया
मुरली बजैया, रास रचैया

ना-धिर-धिर-धिम, त-न-न, झूम-त-न-न-न
ना-धिर-धिर-धिम, त-न-न, झूम-त-न-न-न

मेहा लगा के, गोरी, प्रीत जगा, गोरी
जग ठकरा के, गोरी, जियरा जगा के, गोरी
बंसी बजाए, राधा दौड़ी चली आए
देखो, कान्हा बुलाए, राधा दौड़ी चली आए
अरे, सुध बिसराए, राधा दौड़ी चली आए
हाँ, श्याम रंग भाए, राधा दौड़ी चली आए

धीम-त-न-न-न-न-न. ना-धि-धिर-धिम-त-न-न-न
धीम-त-न-न-न-न-न. ना-धि-धिर-धिम-त-न
लचक-लचक चली, लटक-मटक, गोरी
अलग झलक, गोरी, चली झट-पट
धीम-त, धीम-त-न-न
धीम-त, धीम-त-न-न

धीम-त-न, धीम-त-न
धीम-त, धीम-त-न

मस्ती भरी ये शाम है
जलवे नए, रंगीं नज़ारे
मस्ती भरी ये शाम है
जलवे नए, रंगीं नज़ारे

शर्माए, इठलाए, बलखाए, लहराए
गोरा-गोरी बाँहें बड़े प्यार से तुम्हें बुलाए
अपने दिल में इन्हें बसा लो

ऐसा मौक़ा फिर मिलेगा कहाँ
देखे ना होंगे इतने हसीं जवाँ
इनकी अदाओं पे कहेगा ये ज़माना
"ਹਾਏ, ਮਰ ਜਾਵਾਂ"

चिकि-चिकी-डिंग-डिग-डिंग-डला
Sridevi, Madhuri, Juhi Chawla

ये है हुस्न का मेला, रंगीला, अलबेला
कोई हीर, कोई लैला, देखो रूप ये नशीला
बिजली गिरेगी, दिल सँभालो

ऐसा मौक़ा फिर मिलेगा कहाँ
देखे ना होंगे इतने हसीं जवाँ
इनकी अदाओं पे कहेगा ये ज़माना
"ਹਾਏ, ਮਰ ਜਾਵਾਂ"

शफ़ा, शफ़ा
शफ़ा, शफ़ा
शफ़ा, शफ़ा

शफ़ा, शफ़ा
शफ़ा, शफ़ा
शफ़ा, शफ़ा

शफ़ा, शफ़ा, -फ़ा



Credits
Writer(s): Sameer Sen, Dilip Sen, Shrvan Sinha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link