Ghoonghat Ki Aadh Se (From "Hum Hain Rahi Pyar Ke")

घूँघट की आड़ से दिलबर का दीदार अधूरा रहता है
घूँघट की आड़ से दिलबर का दीदार अधूरा रहता है
जब तक ना पड़े आशिक़ की नज़र...
जब तक ना पड़े आशिक़ की नज़र, सिंगार अधूरा रहता है
घूँघट की आड़ से दिलबर का...

घूँघट की आड़ से दिलबर का दीदार अधूरा रहता है
जब तक ना मिले नज़रों से नज़र...
जब तक ना मिले नज़रों से नज़र, इक़रार अधूरा रहता है
घूँघट की आड़ से दिलबर का...

दिलबर का, दिलबर का, दिलबर का
दिलबर का, दिलबर का, दिलबर का

गोरे मुखड़े से घूँघटा हटाने दे
घड़ी अपने मिलन की तो आने दे
मेरे दिल पे नहीं मेरा क़ाबू है
कुछ नहीं, ये चाहत का जादू है

बढ़ती ही जाती है, सनम
प्यार की ये बेख़ुदी, हो

दो प्रेमियों के ना मिलने से संसार अधूरा रहता है
जब तक ना पड़े आशिक़ की नज़र...
जब तक ना पड़े आशिक़ की नज़र, सिंगार अधूरा रहता है
घूँघट की आड़ से दिलबर का...

दिलबर का, दिलबर का, दिलबर का
हाँ, दिलबर का, दिलबर का, दिलबर का

बाग़ में गुल का खिलना ज़रूरी है
हाँ, मोहब्बत में मिलना ज़रूरी है
पास आने का अच्छा बहाना है
क्या करूँ मैं कि मौसम दीवाना है

दिल मेरा धड़काने लगी
अब तो ये दीवानगी, हो

बिना किसी यार के, जान-ए-जाँ, ये प्यार अधूरा रहता है
जब तक ना मिले नज़रों से नज़र...
जब तक ना मिले नज़रों से नज़र, इक़रार अधूरा रहता है
घूँघट की आड़ से दिलबर का...

घूँघट की आड़ से दिलबर का दीदार अधूरा रहता है
जब तक ना पड़े आशिक़ की नज़र, सिंगार अधूरा रहता है
घूँघट की आड़ से दिलबर का...

दिलबर का, दिलबर का, दिलबर का
दिलबर का, दिलबर का, दिलबर का
हाँ, दिलबर का, दिलबर का, दिलबर का
हाँ, दिलबर का, दिलबर का, दिलबर का

दिलबर का, दिलबर का, दिलबर का
हो, दिलबर का, दिलबर का, दिलबर का
हाँ, दिलबर का, दिलबर का, दिलबर का
दिलबर का, दिलबर का, दिलबर का



Credits
Writer(s): Nadeem Sharvan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link