Yun Hi Kat Jayega (From "Hum Hain Rahi Pyar Ke")

यूँ ही कट जाएगा सफ़र, साथ चलने से
कि मंज़िल आएगी नज़र, साथ चलने से

यूँ ही कट जाएगा सफ़र, साथ चलने से
कि मंज़िल आएगी नज़र, साथ चलने से
यूँ ही कट जाएगा सफ़र, साथ चलने से
कि मंज़िल आएगी नज़र, साथ चलने से

ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला

हम हैं राही प्यार के, चलना अपना काम
हम हैं राही प्यार के, चलना अपना काम
पल भर में हो जाएगी, हर मुश्क़िल नाक़ाम
पल भर में हो जाएगी, हर मुश्क़िल नाक़ाम

हौसला ना हारेंगे, हम तो बाज़ी मारेंगे
हौसला ना हारेंगे, हम तो बाज़ी मारेंगे

यूँ ही कट जाएगा सफ़र, साथ चलने से
कि मंज़िल आएगी नज़र, साथ चलने से

ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला

कहते हैं ये वादियाँ "बदलेगा मौसम"
कहते हैं ये वादियाँ "बदलेगा मौसम"
ना कोई परवाह है, ख़ुशियाँ हो या ग़म
ना कोई परवाह है, ख़ुशियाँ हो या ग़म

आंधियों से खेलेंगे, दर्द सारे झेलेंगे
आंधियों से खेलेंगे, दर्द सारे झेलेंगे

यूँ ही कट जाएगा सफ़र, साथ चलने से
कि मंज़िल आएगी नज़र, साथ चलने से
यूँ ही कट जाएगा सफ़र, साथ चलने से
कि मंज़िल आएगी नज़र, साथ चलने से

यूँ ही कट जाएगा सफ़र, साथ चलने से
कि मंज़िल आएगी नज़र, साथ चलने से
यूँ ही कट जाएगा सफ़र, साथ चलने से
कि मंज़िल आएगी नज़र, साथ चलने से

ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला

मेहनत के आगे सभी तदबीरें बेकार
मेहनत के आगे सभी तदबीरें बेकार
होती उसकी जीत है जो ना माने हार
होती उसकी जीत है जो ना माने हार

रात जब ढल जाकी है सुबह-सुहानी आती है
रात जब ढल जाकी है सुबह-सुहानी आती है

यूँ ही कट जाएगा सफ़र, साथ चलने से
कि मंज़िल आएगी नज़र, साथ चलने से
यूँ ही कट जाएगा सफ़र, साथ चलने से
कि मंज़िल आएगी नज़र, साथ चलने से

यूँ ही कट जाएगा सफ़र, साथ चलने से
कि मंज़िल आएगी नज़र, साथ चलने से
यूँ ही कट जाएगा सफ़र, साथ चलने से
कि मंज़िल आएगी नज़र, साथ चलने से



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link