Ae Mere Humsafar - Jhankar Beats

ऐ मेरे हमसफ़र
ऐ मेरी जान-ए-जां
ऐ मेरे हमसफ़र
ऐ मेरी जान-ए-जां
मेरी मंजिल है तू
तू ही मेरा जहां
ओये ओये ओये ओये
ऐ मेरे हमसफ़र
ऐ मेरे जान-ए-जां
ऐ मेरे हमसफ़र
ऐ मेरे जान-ए-जां
बन गए आज हम
दो बदन एक जां
ओये ओये ओये ओये
ऐ मेरे हमसफ़र
ऐ मेरी जान-ए-जां

भीगा भीगा आँचल
आँखों का ये काजल
घायल ना कर दे मुझे
सीने की ये हलचल
बढ़ने लगी पल पल
पागल ना कर दे मुझे
हो हो हो
भीगा भीगा आँचल
आँखों का ये काजल
घायल ना कर दे मुझे
सीने की ये हलचल
बढ़ने लगी पल पल
पागल ना कर दे मुझे
पागल जो हम हो गए
बन जाएगी दास्ताँ
आहिस्ता बोलो सनम
सुन लेगा सारा जहां
मेरी मंजिल है तू
तू ही मेरा जहां
ऐ मेरे हमसफ़र
ऐ मेरे जान-ए-जां
ऐ मेरे हमसफ़र
ऐ मेरे जान-ए-जां

सांसो के ये शोले
सांसो में तू घोले
पल में पिघल जाएँ हम
होठों के अंगारे
होठों पे हमारे
रख दे तो जल जाएँ हम
हो हो हो
सांसो के ये शोले
सांसो में तू घोले
पल में पिघल जाएँ हम
होठों के अंगारे
होठों पे हमारे
रख दे तो जल जाएँ हम
ये प्यार वो आग है
जिसमें नहीं है धुंआ
लगती है जब ये अगन
जल जाते हैं जिस्म-ओ-जां
बन गए आज हम
दो बदन एक जां
ऐ मेरे हमसफ़र
ऐ मेरी जान-ए-जां
मेरी मंजिल है तू
तू ही मेरा जहां
ऐ मेरे हमसफ़र
ऐ मेरी जान-ए-जां



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Anand Chitragupta, Milind Chitragupta, Mithoon, Amitabh Verma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link