Jeene Ke Liye

जीने के लिए ज़िन्दगी को, दुनिया में हर आदमी को
कभी हँसना पड़ता है, कभी रोना पड़ता है
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है

जीने के लिए ज़िन्दगी को, दुनिया में हर आदमी को
कभी हँसना पड़ता है, कभी रोना पड़ता है
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है

दुख और सुख के दरमियाँ बस थोड़ी सी दूरी है
दुख और सुख के दरमियाँ बस थोड़ी सी दूरी है
फ़ासले कम कैसे हों? इंसाँ की मजबूरी है
फ़ासले कम कैसे हों? इंसाँ की मजबूरी है
बस चलना ही ज़रूरी है

जीने के लिए ज़िन्दगी को, दुनिया में हर आदमी को
कभी हँसना पड़ता है, कभी रोना पड़ता है
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है

तुम देखो जो भी सपना, वो सपना सच हो जाए

"तुम देखो जो भी सपना, वो सपना सच हो जाए
कोई तुम्हारे प्यार की माला का फूल ना मुरझाए
कोई तुम्हारे प्यार की माला का फूल ना मुरझाए"
लब पे दुआ बस ये आए

जीने के लिए ज़िन्दगी को, दुनिया में हर आदमी को
कभी हँसना पड़ता है, कभी रोना पड़ता है
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है



Credits
Writer(s): Anwar Sagar, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link