Hothon Se Chhu Lo Tum - Live In India/2001

होंठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो
बन जाओ मीत मेरे, मेरी प्रीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो

ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन
ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन
जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन

नई रीत चलाकर तुम ये रीत अमर कर दो
ये रीत अमर कर दो, मेरा गीत अमर कर दो

आकाश का सूनापन मेरे तन्हा मन में
आकाश का सूनापन मेरे तन्हा मन में
पायल छनकाती तुम आ जाओ जीवन में

साँसें देकर अपनी संगीत अमर कर दो
संगीत अमर कर दो, मेरा गीत अमर कर दो

मेरा गीत अमर कर दो
मेरा गीत अमर कर दो



Credits
Writer(s): Jagjit Singh Dhiman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link