Gum Soom Yeh Jahan Hai

गम सूम (गुम सूम गुम सूम, गुम सूम)
ये जहाँ है (जहाँ है, जहाँ है, जहाँ है)
हम दम (हम दम, हम दम, हम दम)
तू कहाँ है? (कहाँ है? कहाँ है? कहाँ है?)

गुम सूम ये जहाँ है
हम दम तू कहाँ है?

ग़मजदा हो गयी जिंदगी, आ भी जा
गुम सूम ये जहाँ है, हमदम तू कहाँ है?
ग़मजदा हो गयी जिंदगी, आ भी जा

रात बैठी है बाहें पसारे
सिसकियाँ ले रहे है सितारे

रात बैठी है बाहें पसारे
सिसकियाँ ले रहे है सितारे
कोई टूटा हुवा दिल पुकारे

हमदम तू कहाँ है?
ग़मजदा हो गयी जिंदगी, आ भी जा
गुम सूम ये जहाँ है, हमदम तू कहाँ है?
ग़मजदा हो गयी जिंदगी, आ भी जा

आज आने का वादा भुलाकर
ना उमीदी की आँधी चलाकर

आज आने का वादा भुलाकर
ना उमीदी की आँधी चलाकर
आशियाना वफ़ा का जलाकर

हमदम तू कहाँ है?
ग़मजदा हो गयी जिंदगी, आ भी जा
गुम सूम ये जहाँ है, हमदम तू कहाँ है?
ग़मजदा हो गयी जिंदगी, आ भी जा



Credits
Writer(s): K.l. Sehgal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link