Ladke Ne Ladki Ko

लड़के ने लड़की को देखा, लड़की ने लड़के को देखा
लड़के ने लड़की को देखा, लड़की ने लड़के को देखा
थोड़ी अगाड़ी, थोड़ी पिछाड़ी, चलने लगी दिल की गाड़ी
थोड़ी अगाड़ी, थोड़ी पिछाड़ी, चलने लगी दिल की गाड़ी

लड़के ने लड़की को देखा, लड़की ने लड़के को देखा
थोड़ी अगाड़ी, थोड़ी पिछाड़ी, चलने लगी दिल की गाड़ी
थोड़ी अगाड़ी, थोड़ी पिछाड़ी, चलने लगी दिल की गाड़ी

पीछे हटो कदरदानों, ताली बजाओ जवानों
बच्चों को खेल दिखाएगा, बुढों को भी ये हँसाएगा
जब इस को गुस्सा आता है, बत्तीसी अपनी दिखाता है
जब इस को गुस्सा आता है, बत्तीसी अपनी दिखाता है

मयके गई है वो आज, जोरू से है ये नाराज़
कल अपने ससुराल जाएगा, उसको पकड़ के ले आएगा
करता है सबको सलाम, दे दो इसे कुछ इनाम

आँखें बचाके ना जाओ हसीना, बढ़ के पकड़ लेगा साड़ी
थोड़ी अगाड़ी, थोड़ी पिछाड़ी, चलने लगी दिल की गाड़ी
थोड़ी अगाड़ी, थोड़ी पिछाड़ी, चलने लगी दिल की गाड़ी

फूल गुलाब का लाया है, दूर दराज़ से आया है
फूल गुलाब का लाया है, दूर दराज़ से आया है
फिरता है सुबह-शाम, मिलता नहीं इसको काम
दस-दस के दस note निकाल, हो जाएगा तू खुशहाल

फूल चमेली का लाई है, अपनों में भी ये पराई है
दिखती है कुछ हैरान, इसको नहीं संतान
मेरा कहना मान स्वामी की खाली झोली भर दे
हो जाएगा तेरा कल्याण, इनको तू खुश कर दे

जो भी ये चाहे, कर के दिखाए, इनको समझ ना अनाड़ी
थोड़ी अगाड़ी, थोड़ी पिछाड़ी, चलने लगी दिल की गाड़ी
थोड़ी अगाड़ी, थोड़ी पिछाड़ी, चलने लगी दिल की गाड़ी

लड़के ने लड़की को देखा, लड़की ने लड़के को देखा
लड़के ने लड़की को देखा, लड़की ने लड़के को देखा
थोड़ी अगाड़ी, थोड़ी पिछाड़ी, चलने लगी दिल की गाड़ी
थोड़ी अगाड़ी, थोड़ी पिछाड़ी, चलने लगी दिल की गाड़ी



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link