Sabka Saath Nibhana

सबका साथ निभाया तूने, आज अकेली जाए
टूट गई जब साँस की सरगम, कोई पास ना आए
कौन रहा है, कौन रहेगा, किसका यहाँ ठिकाना
तब तक के है रिश्ते-नाते, जब तक आबोदाना

सबका भाग्य बनाकर जग में भेजता है भगवान
भला कर सके जो दूजे का वही है भाग्यवान
वही है भाग्यवान, वही है भाग्यवान



Credits
Writer(s): Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava, M.g.hashmat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link