La Pila De Sqiya - Edit / Live In India

पत्ती-पत्ती गुलाब हो जाती
हर कली महव-ए-ख़्वाब हो जाती
तूने डाली ना मयफ़िशाँ नज़रें
वरना शबनम शराब हो जाती

पत्ती-पत्ती गुलाब क्या होगी
हर कली महव-ए-ख़्वाब क्या होगी
जिसने लाखों हँसीं देखें हों
उसकी नीयत ख़राब क्या होगी

ला पिला दे साक़िया, ला पिला दे साक़िया
पैमाना पैमाने के बाद होश की बातें करूँगा
होश की बातें करूँगा होश में आने के बाद
ला पिला दे साक़िया

दिल मेरा लेने की ख़ातिर मिन्नतें क्या-क्या ना कीं
दिल मेरा लेने की ख़ातिर मिन्नतें क्या-क्या ना कीं
कैसे नज़रें फ़ेर ली, कैसे नज़रें फ़ेर ली
मतलब निकल जाने के बाद

ला पिला दे साक़िया, पैमाना पैमाने के बाद
ला पिला दे साक़िया

वक़्त सारी ज़िंदगी में दो ही गुज़रे हैं कठिन
वक़्त सारी ज़िंदगी में दो ही गुज़रे हैं कठिन
इक तेरे आने से पहले, इक तेरे आने से पहले
इक तेरे जाने के बाद

ला पिला दे साक़िया, पैमाना पैमाने के बाद
होश की बातें करूँगा होश में आने के बाद
ला पिला दे साक़िया, पैमाना पैमाने के बाद
ला पिला दे साक़िया



Credits
Writer(s): Traditional, Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link