Rangeen Hua Hai

रंगीं हुआ है सारा ज़माना
लब पे मेरे है उसका तराना
जाने मुझे क्या होने लगा है
दिल मेरा, हाय, खोने लगा है
दिल मेरा, हाय, खोने लगा है

दिल में, दिल में
दिल में है मेरे तू
मुझे है तेरी आरज़ू
दिल में है मेरे तू
मुझे है तेरी आरज़ू

करनी थीं तुमसे कुछ दिल की बातें
कटती नहीं हैं अब मेरी रातें
होने लगी है ये कैसी हलचल?
आती ख़यालों में तू मेरे हर पल

चाहत बनी है कोई फ़साना
चाहत बनी है कोई फ़साना
लब पे मेरे है उसका तराना
जाने मुझे क्या होने लगा है
दिल मेरा, हाय, खोने लगा है
दिल मेरा, हाय, खोने लगा है

दिल में, दिल में
दिल में है मेरे तू
मुझे है तेरी आरज़ू
दिल में है मेरे तू
मुझे है तेरी आरज़ू

पहले भी ख़ुशबू थी गुलसिताँ में
रंगीं नज़ारे थे इस जहाँ में
थी बेख़बर मुझसे मेरी मोहब्बत
समझा हूँ अब मैं चाहत की क़ीमत

यारों, हुआ मैं उसका दीवाना
यारों, हुआ मैं उसका दीवाना
लब पे मेरे है उसका तराना
जाने मुझे क्या होने लगा है
दिल मेरा, हाय, खोने लगा है
दिल मेरा, हाय, खोने लगा है

दिल में है मेरे तू
मुझे है तेरी आरज़ू
दिल में है मेरे तू
मुझे है तेरी आरज़ू



Credits
Writer(s): Lalit Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link