Taj Mahal

शाम की लाली, रात का काजल
शाम की लाली, रात का काजल
सुबहों की तक़दीर हो तुम

चलता-फ़िरता Taj Mahal, साँसें लेता Kashmir हो तुम
हो, चलता-फ़िरता Taj Mahal, साँसें लेता Kashmir हो तुम

शाम की लाली, रात का काजल
सुबहों की तक़दीर हो तुम

चलता-फ़िरता Taj Mahal, साँसें लेता Kashmir हो तुम
हो, चलता-फ़िरता Taj Mahal, साँसें लेता Kashmir हो तुम

साँसों में Satluj की लहरें, तट छू लेने को बेताब
साँसों में Satluj की लहरें, तट छू लेने को बेताब
गालों का गेहूँ की ख़ुशबू, घूँघट में सारा Punjab, घूँघट में सारा Punjab

रूपमती एक बात बताओ
किस राँझे की हीर हो तुम?

चलता-फ़िरता Taj Mahal, साँसें लेता Kashmir हो तुम
हो, चलता-फ़िरता Taj Mahal, साँसें लेता Kashmir हो तुम

हर ख़ुशबू, हर रंग तुम्हीं से, तुमसे मौसम, मौसम है
हर ख़ुशबू, हर रंग तुम्हीं से, तुमसे मौसम, मौसम है
हर ख़ुशबू, हर रंग तुम्हीं से, तुमसे मौसम, मौसम है
इस बिख़री-बिख़री दुनिया में ये रिश्ता भी क्या कम है, ये रिश्ता भी क्या कम है

मैं हूँ घर का सन्नाटा
बातें करती तस्वीर हो तुम

चलता-फ़िरता Taj Mahal, साँसें लेता Kashmir हो तुम
हो, चलता-फ़िरता Taj Mahal, साँसें लेता Kashmir हो तुम

जिसके रूप का साया डोले, चंपा पर, चमेली पर
जिसके रूप का साया डोले, चंपा पर, चमेली पर
उषा सजदा करने उतरे, जिसकी लाल हथेली पर, जिसकी लाल हथेली पर

उस दिल की क्या क़िस्मत होगी
जिस दिल की जागिर हो तुम

चलता-फ़िरता Taj Mahal, साँसें लेता Kashmir हो तुम
हो, चलता-फ़िरता Taj Mahal, साँसें लेता Kashmir हो तुम

शाम की लाली, रात का काजल
सुबहों की तक़दीर हो तुम

चलता-फ़िरता Taj Mahal, साँसें लेता Kashmir हो तुम
हो, चलता-फ़िरता Taj Mahal, साँसें लेता Kashmir हो तुम

हो, चलता-फ़िरता Taj Mahal, साँसें लेता Kashmir हो तुम



Credits
Writer(s): Zafar Gorakhpuri, Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link