Bhigee Bhigee Raton Mein Tum

भीगी-भीगी रातों में तुम
बे-मौसम बरसातों में तुम
तुम हो मेरे पैमाने में
बहकी-बहकी बातों में तुम

भीगी-भीगी रातों में तुम
बे-मौसम बरसातों में तुम
तुम हो मेरे पैमाने में
बहकी-बहकी बातों में तुम
भीगी-भीगी रातों में तुम

कैसा धन और कैसी दौलत
मेरा हासिल मेरी चाहत
कैसा धन और कैसी दौलत
मेरा हासिल मेरी चाहत

तुम्हीं लकीरें, तुम्हीं क़िस्मत
मेरे ख़ाली हाथों में तुम

भीगी-भीगी रातों में तुम
बे-मौसम बरसातों में तुम
तुम हो मेरे पैमाने में
बहकी-बहकी बातों में तुम
भीगी-भीगी रातों में तुम

दिन में सूरज बनके मिले हो
रात को चंदा जैसे खिले हो
दिन में सूरज बनके मिले हो
रात को चंदा जैसे खिले हो

लेकिन मेरे दिल में बसे हो
जुगनूँ बनकर रातों में तुम

भीगी-भीगी रातों में तुम
बे-मौसम बरसातों में तुम
तुम हो मेरे पैमाने में
बहकी-बहकी बातों में तुम
भीगी-भीगी रातों में तुम

सा सा रे सा, सा सा रे सा
सा सा रे मा गा रे सा
नि नि सा नि सा गा रे सा
रे सा, रे सा सा

मयख़ाने में भर के जाम
भूले-बिसरे यार के नाम
मयख़ाने में भर के जाम
भूले-बिसरे यार के नाम

गीत मिलन के गाओ, निज़ाम
तन्हा-तन्हा रातों में तुम

भीगी-भीगी रातों में तुम
बे-मौसम बरसातों में तुम
तुम हो मेरे पैमाने में
बहकी-बहकी बातों में तुम

भीगी-भीगी रातों में तुम
भीगी-भीगी रातों में तुम
भीगी-भीगी रातों में तुम
भीगी-भीगी रातों में तुम



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Nizamuddin Nizam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link