Asar Usko Zara Nahin Hota - Live

असर उसको ज़रा नहीं होता

असर उसको ज़रा नहीं होता
रंज-ए-राहत फ़िज़ा नहीं होता
असर उसको ज़रा नहीं होता
असर उसको ज़रा नहीं होता

तुम हमारे किसी तरह ना हुए
तुम हमारे किसी तरह ना हुए
तुम हमारे किसी तरह ना हुए
वरना दुनिया में क्या नहीं होता
वरना दुनिया में क्या नहीं होता

रंज-ए-राहत फ़िज़ा नहीं होता
असर उसको ज़रा नहीं होता

तुम मेरे पास होते हो गोया
तुम मेरे पास होते हो...
तुम मेरे पास होते हो...
तुम मेरे पास होते हो...
तुम मेरे पास होते हो...
तुम मेरे पास होते हो गोया
तुम मेरे पास होते हो गोया
जब कोई दूसरा नहीं होता
जब कोई दूसरा नहीं होता

रंज-ए-राहत फ़िज़ा नहीं होता
असर उसको ज़रा नहीं होता

हाल-ए-दिल यार को लिखूँ क्यूँकर
हाल-ए-दिल यार को लिखूँ क्यूँकर
हाल-ए-दिल यार को लिखूँ क्यूँकर
हाल-ए-दिल यार को लिखूँ क्यूँकर
...लिखूँ क्यूँकर
...लिखूँ क्यूँकर
हाल-ए-दिल यार को लिखूँ क्यूँकर
हाथ दिल से जुदा नहीं होता
हाथ दिल से जुदा नहीं होता

रंज-ए-राहत फ़िज़ा नहीं होता
असर उसको ज़रा नहीं होता

क्यूँ सुने अर्ज़-ए-मुज़्तर, ऐ मोमिन?
क्यूँ सुने अर्ज़-ए-मुज़्तर, ऐ मोमिन?
क्यूँ सुने...
क्यूँ सुने...
क्यूँ सुने...
क्यूँ सुने...
क्यूँ सुने...
क्यूँ सुने...
क्यूँ सुने...
क्यूँ सुने...
क्यूँ सुने अर्ज़-ए-मुज़्तर, ऐ मोमिन?
सनम, आख़िर ख़ुदा नहीं होता
सनम, आख़िर ख़ुदा नहीं होता

रंज-ए-राहत फ़िज़ा नहीं होता
असर उसको ज़रा नहीं होता
असर उसको ज़रा नहीं होता

रंज-ए-राहत फ़िज़ा नहीं होता
असर उसको ज़रा नहीं होता
असर उसको ज़रा नहीं होता
असर उसको ज़रा नहीं होता
असर उसको ज़रा नहीं होता

शुक्रिया



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link