Sharab Cheez Hi Aisi - Live

उर्दू शायरी में जगह-जगह 'मय' या 'शराब' का ज़िक्र हुआ है
लेकिन ये शराब की मस्ती को अलग-अलग मानो में इस्तेमाल किया गया है
कहीं पे ज़िंदगी से मोहब्बत की शराब है,
तो कहीं महबूब की आँखों की मस्ती का नाम शराब है

अब जो ग़ज़ल मैं पेश करने जा रहा हूँ
उसमें शायर ने शराब के आईने में किस तरह अपनी ज़िंदगी और महबूब को देखा है
तो मुलाहिज़ा फरमाइएगा (वाह-वाह, इरशाद)

ग़ज़ल से पहले दो शेर अर्ज़ हैं
मशहूर शायर Naresh Kumar Shad के ये शेर हैं (क्या बात है! वाह-वाह)

पीता हूँ इस ग़रज़ से के...
पीता हूँ...
पीता हूँ इस ग़रज़ से के जीना है चार दिन (वाह-वाह, क्या बात!)
मरने के इंतज़ार ने पीना सीखा दिया (वाह! वाह! वाह!)
दुनिया के कारोबार थे इस दर्जा दिल शिकन में (वाह, क्या बात)
दुनिया के कारोबार ने पीना सीखा दिया (वाह, वाह, वाह)
शराब चीज़ ही... (ओए-होए)

शराब चीज़ ही ऐसी है, ना छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है, ना छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, ना छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है, ना छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, ना छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है

हर एक शय को जहाँ में बदलते देखा है
हर एक शय को जहाँ में बदलते देखा है
हर एक शय को जहाँ में बदलते देखा है

मगर ये वैसे की वैसी है, ना छोड़ी जाए
मगर ये वैसे की वैसी है, ना छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, ना छोड़ी जाए

शराब चीज़ ही ऐसी है (बहुत अच्छा)

कहीं भी जाएँ मगर लौट कर यहीं आएँ (वाह! वाह! वाह!)
कहीं भी जाएँ मगर लौट कर यहीं आएँ
कहीं भी जाएँ मगर लौट कर यहीं आएँ
कहीं भी जाएँ मगर लौट कर यहीं आएँ

गली ये यार की कैसी है, ना छोड़ी जाए (वाह-वाह, क्या बात है)
गली ये यार की कैसी है, ना छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, ना छोड़ी जाए (ओए-होए, क्या बात है)

शराब चीज़ ही ऐसी है

हमेशा साथ रही इंतज़ार की उलझन (वाह-वाह, क्या बात है)
हमेशा साथ रही इंतज़ार की उलझन
हमेशा साथ रही इंतज़ार की उलझन

ये तेरी जुल्फ़ों के जैसी है, ना छोड़ी जाए
ये तेरी जुल्फ़ों के जैसी है, ना छोड़ी जाए (वाह, क्या...)
ये मेरे यार के जैसी है, ना छोड़ी जाए (क्या बात है)

शराब चीज़ ही ऐसी है, ना छोड़ी जाए
ये मेरे यार के जैसी है, ना छोड़ी जाए
शराब चीज़ ही ऐसी है

शराब चीज़ ही ऐसी है
शराब चीज़ ही ऐसी है
शराब चीज़ ही ऐसी...



Credits
Writer(s): Sardar Anjum, Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link