Aankhon Mein Ashq

आँखों में अश्क, नाम है उसका ज़बान पर
आँखों में अश्क, नाम है उसका ज़बान पर
बरसात भी हुई है तो कच्चे मकान पर
आँखों में अश्क, नाम है उसका ज़बान पर

एक फूल सा बदन कई काँटे चुभो गया
एक फूल सा बदन कई काँटे चुभो गया

महके हज़ारों ज़ख़्म मेरे जिस्म-ओ-जान पर
महके हज़ारों ज़ख़्म मेरे जिस्म-ओ-जान पर
बरसात भी हुई है तो कच्चे मकान पर
आँखों में अश्क, नाम है उसका ज़बान पर

सौदागरों की भीड़ में सच्चाई खो गई
सौदागरों की भीड़ में सच्चाई खो गई

बिकने लगी है अब तो मोहब्बत दुकान पर
बिकने लगी है अब तो मोहब्बत दुकान पर
बरसात भी हुई है तो कच्चे मकान पर
आँखों में अश्क, नाम है उसका ज़बान पर

ऐ हुस्न-ए-बे-पनाह, मैं तेरी तलाश में
ऐ हुस्न-ए-बे-पनाह, मैं तेरी तलाश में

बेचैन उड़ रहा हूँ खुले आसमान पर
बेचैन उड़ रहा हूँ खुले आसमान पर
बरसात भी हुई है तो कच्चे मकान पर
आँखों में अश्क, नाम है उसका ज़बान पर

बरसात भी हुई है तो कच्चे मकान पर
आँखों में अश्क, नाम है उसका ज़बान पर



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Kafeel Ahmedabadi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link