Zakhm Jo Paye

ज़ख़्म जो पाए कैसे दिखाएँ?
ज़ख़्म जो पाए कैसे दिखाएँ?
ज़ख़्म जो पाए कैसे दिखाएँ?
ज़ख़्म जो पाए कैसे दिखाएँ?

पी लेते हैं, जी लेते हैं
पी लेते हैं, जी लेते हैं

होश में हम आएँ तो बताएँ
होश में हम आएँ तो बताएँ
होश में हम आएँ तो बताएँ
होश में हम आएँ तो बताएँ

पी लेते हैं, जी लेते हैं
पी लेते हैं, जी लेते हैं

सब की नसीहत भी सुनते हैं
सब की नसीहत भी सुनते हैं
दिल का कहा भी करते हैं
किस-किस को आख़िर समझाएँ

पी लेते हैं, जी लेते हैं
पी लेते हैं, जी लेते हैं

ज़ख़्म जो पाए कैसे दिखाएँ?
ज़ख़्म जो पाए कैसे दिखाएँ?

देख के ख़ाली पैमानों को
अक्सर यूँ भी होता है
देख के ख़ाली पैमानों को
देख के ख़ाली पैमानों को
अक्सर यूँ भी होता है
आँख में जब आँसू आ जाएँ

पी लेते हैं, जी लेते हैं
पी लेते हैं, जी लेते हैं

ज़ख़्म जो पाए कैसे दिखाएँ?
ज़ख़्म जो पाए कैसे दिखाएँ?
ज़ख़्म जो पाए कैसे दिखाएँ?
ज़ख़्म जो पाए कैसे दिखाएँ?

पी लेते हैं, जी लेते हैं
पी लेते हैं, जी लेते हैं

होश में हम आएँ तो बताएँ
होश में हम आएँ तो बताएँ
होश में हम आएँ तो बताएँ
होश में हम आएँ तो बताएँ

पी लेते हैं, जी लेते हैं
पी लेते हैं, जी लेते हैं
पी लेते हैं, जी लेते हैं
पी लेते हैं, जी लेते हैं



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Mumtaz Rashid
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link