Shabab Par Hai Jawani

ये बेजान चीज़ों की फीकी नुमाइश
ये ग़ुंचे, ये कलियाँ, ये तारे हटा दो
जहाँ से गुज़रना है उस मह-जबीं को
वहाँ मेरे सीने की धड़कन बिछा दो

शबाब पर है जवानी, नज़र लगे ना कहीं
शबाब पर है जवानी, नज़र लगे ना कहीं
बने ना कोई कहानी, नज़र लगे ना कहीं
शबाब पर है जवानी, नज़र लगे ना कहीं

नज़र ठहरती नहीं, वो शबाब पाया है
नज़र ठहरती नहीं, वो शबाब पाया है
नज़र ठहरती नहीं, वो शबाब पाया है
बहार भरती है पानी, नज़र लगे ना कहीं
बहार भरती है पानी, नज़र लगे ना कहीं

बने ना कोई कहानी, नज़र लगे ना कहीं
शबाब पर है जवानी, नज़र लगे ना कहीं

अँधेरी रात में राहों पे यूँ ना निकला कर
अँधेरी रात में राहों पे यूँ ना निकला कर
अँधेरी रात में राहों पे यूँ ना निकला कर
अँधेरी रात में राहों पे यूँ ना निकला कर

तू चाँदनी की है रानी, नज़र लगे ना कहीं
तू चाँदनी की है रानी, नज़र लगे ना कहीं

बने ना कोई कहानी, नज़र लगे ना कहीं
शबाब पर है जवानी, नज़र लगे ना कहीं

धनक, सितारें, घटा, रोशनी, सबा, ख़ुशबू
धनक, सितारें, घटा, रोशनी, सबा, ख़ुशबू
धनक, सितारें, घटा, रोशनी, सबा, ख़ुशबू

ये सब है तेरी निशानी, नज़र लगे ना कहीं
ये सब है तेरी निशानी, नज़र लगे ना कहीं

बने ना कोई कहानी, नज़र लगे ना कहीं
शबाब पर है जवानी, नज़र लगे ना कहीं
बने ना कोई कहानी, नज़र लगे ना कहीं
शबाब पर है जवानी, नज़र लगे ना कहीं

...नज़र लगे ना कहीं
...नज़र लगे ना कहीं
...नज़र लगे ना कहीं



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Madan Pal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link