Ishq Khuda Ka Noor

इश्क़ ख़ुदा का नूर है ऐसा, दिल रोशन हो जाए
इश्क़ ख़ुदा का नूर है ऐसा, दिल रोशन हो जाए
इश्क़ मिले तो सहरा में भी इक गुलशन हो जाए

हो, इश्क़ ख़ुदा का नूर है ऐसा, दिल रोशन हो जाए
इश्क़ मिले तो सहरा में भी इक गुलशन हो जाए
हाँ, इश्क़ ख़ुदा का नूर है ऐसा, दिल रोशन हो जाए
काहे नैन चुराए? हो, गोरी, काहे नैन चुराए?
काहे नैन चुराए? हो, गोरी, काहे नैन चुराए?

तेरा-मेरा इश्क़ अनोखा, रिश्ता रेशम जैसा
तेरा-मेरा इश्क़ अनोखा, रिश्ता रेशम जैसा
इस रिश्ते का लम्हा-लम्हा भीगे मौसम जैसा

साथ ही जीना, साथ ही मरना लब पे दुआ ये आए
हाँ, इश्क़ ख़ुदा का नूर है ऐसा, दिल रोशन हो जाए

इश्क़ है ख़ुशबू फूलों जैसी, महक उठे जग सारा
इश्क़ है ख़ुशबू फूलों जैसी, महक उठे जग सारा
बाँधे से ये बंध नहीं पाए ऐसा प्यार का धारा

सारे शहर में नाचे वो तो इश्क़ जिसे हो जाए
हाँ, इश्क़ ख़ुदा का नूर है ऐसा, दिल रोशन हो जाए

इश्क़ मिले तो सहरा में भी इक गुलशन हो जाए
हो, इश्क़ ख़ुदा का नूर है ऐसा, दिल रोशन हो जाए
काहे नैन चुराए? हो, गोरी, काहे नैन चुराए?
काहे नैन चुराए? हो, गोरी, काहे नैन चुराए?
काहे नैन चुराए? गोरी, काहे नैन चुराए?
काहे नैन चुराए? हो, गोरी, काहे नैन चुराए?



Credits
Writer(s): Bhupinder, Ibrahim Ashk
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link