Usne Itna To Chalo

उसकी धड़कन में मेरी याद अभी बाकी है
उसकी धड़कन में मेरी याद अभी बाकी है
ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफ़ी है

उसने इतना तो चलो हमसे वास्ता रखा
उसने इतना तो चलो हमसे वास्ता रखा
ख़्वाब में ही सही मिलने का सिलसिला रखा
उसने इतना तो चलो हमसे वास्ता रखा

लौट आएगा वो फिर से ये यकीं है मुझको
लौट आएगा वो फिर से ये यकीं है मुझको
दिल का दरवाजा इसी आस पर खुला रखा

उसने इतना तो चलो हमसे वास्ता रखा

बस यही बात हमेशा मुझे तड़पाती है
बस यही बात हमेशा मुझे तड़पाती है
उसने क्यूँ मुझसे हमेशा ही फ़ासला रखा

उसने इतना तो चलो हमसे वास्ता रखा
ख़्वाब में ही सही मिलने का सिलसिला रखा
उसने इतना तो चलो हमसे वास्ता रखा
उसने इतना तो चलो हमसे वास्ता रखा



Credits
Writer(s): Bhupinder, Israr Ansari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link