Yeh Phoolon Ki Khushbu

ये फूलों की ख़ुशबू, हवाओं की ठंडक
फ़िज़ाओं की मस्ती-भरी शाम है
ये फूलों की ख़ुशबू, हवाओं की ठंडक
फ़िज़ाओं की मस्ती-भरी शाम है

ये दीवाना मौसम...
ये दीवाना मौसम, ये मस्ताना आलम
तेरे नाम है, बस तेरे नाम है
ये फूलों की ख़ुशबू, हवाओं की ठंडक
फ़िज़ाओं की मस्ती-भरी शाम है

उड़ाए लिए जा रही है तमन्ना
ज़मीं पर नहीं, आसमाँ पर क़दम हैं

उड़ाए लिए जा रही है तमन्ना
ज़मीं पर नहीं, आसमाँ पर क़दम हैं
बहुत नर्म एहसास छूने लगा है
तुम्हें क्या बताएँ, कहाँ आज हम हैं
तुम्हें क्या बताएँ, कहाँ आज हम हैं

ये राहें, ये मंज़िल...
ये राहें, ये मंज़िल, ये खिलता हुआ दिल
ख़ुशी ही ख़ुशी का ये पैग़ाम है
ये फूलों की ख़ुशबू, हवाओं की ठंडक
फ़िज़ाओं की मस्ती-भरी शाम है

लबों की ख़ामोशी में है इक कहानी
मोहब्बत के धारों में है इक रवानी

लबों की ख़ामोशी में है इक कहानी
मोहब्बत के धारों में है इक रवानी
क़दम दो क़दम का सफ़र ये हमारा
गुज़ारेंगे हम साथ इक ज़िंदगानी
गुज़ारेंगे हम साथ इक ज़िंदगानी

मिलीं जब निगाहें...
मिलीं जब निगाहें दिए जल उठे हैं
ये कैसा मोहब्बत का इनाम है?
ये दीवाना मौसम...
ये दीवाना मौसम, ये मस्ताना आलम
तेरे नाम है, बस तेरे नाम है

ये फूलों की ख़ुशबू, हवाओं की ठंडक
फ़िज़ाओं की मस्ती-भरी शाम है
ये दीवाना मौसम, ये मस्ताना आलम
तेरे नाम है, बस तेरे नाम है



Credits
Writer(s): Bhupinder, Ibrahim Ashk
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link