Aasman Kali Kali Ghata

आसमाँ काली-काली घटा दे गया
आसमाँ काली-काली घटा दे गया
आप आए तो मौसम मज़ा दे गया
आसमाँ काली-काली घटा दे गया

इश्क़, तुझ जैसा दुश्मन सभी को मिले
इश्क़, तुझ जैसा दुश्मन सभी को मिले
इश्क़, तुझ जैसा दुश्मन सभी को मिले

मार कर ज़िंदगी का पता दे गया
मार कर ज़िंदगी का पता दे गया
आप आए तो मौसम मज़ा दे गया
आसमाँ काली-काली घटा दे गया

चाँद मेरा ना ख़ुशबू, ना बादल मेरे
चाँद मेरा ना ख़ुशबू, ना बादल मेरे
चाँद मेरा ना ख़ुशबू, ना बादल मेरे

आप को कौन मेरा पता दे गया?
आप को कौन मेरा पता दे गया?
आप आए तो मौसम मज़ा दे गया
आसमाँ काली-काली घटा दे गया

मेरी आँखों में है उसका चेहरा, ज़फ़र
मेरी आँखों में है उसका चेहरा, ज़फ़र
मेरी आँखों में है उसका चेहरा, ज़फ़र

मेरे हाथों में जो आईना दे गया
मेरे हाथों में जो आईना दे गया
आप आए तो मौसम मज़ा दे गया
आसमाँ काली-काली घटा दे गया
आसमाँ काली-काली घटा दे गया



Credits
Writer(s): Zafar Gorakhpuri, Ali Tejrasar, Ghani Tejrasar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link