Aankhen Meri

आँखें मेरी कहती हैं के, "तेरा ही हो बस नज़ारा
तेरे बिना ये ज़िन्दगी जीना नहीं है गँवारा"
समुंदर से भी गहरा है ऐसा प्यार मेरा

कहता है ये ज़माना
मैं तेरा दीवाना
तू ही मंदिर, मेरा मदीना
मैं तेरा दीवाना

ठहरा, वक़्त हो जैसे ये ठहरा
तिश्नगी पे दुनिया की बंदिशों का पहरा
कर दे अदा मुझको अपनी वफ़ा

इक पल भी ना तेरे बिना
यार मेरे नहीं मुझको जीना
तू ही मंदिर, मेरा मदीना
मैं साहिल, तू मेरा सफ़ीना

चेहरा तेरा हो जैसे सँवेरा
तू ना हो तो हो जाए जैसे अँधेरा
तेरे बिना जीना है इक सज़ा

तू ही मंदिर, मेरा मदीना
मैं तेरा दीवाना

तू ही मंदिर, मेरा मदीना
मैं साहिल, तू मेरा सफ़ीना



Credits
Writer(s): Rana Mazumdar, Sharad Tripathi, Rajeev Bali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link