Chaar Din

No, she ain't coming back for you, my boy
इतना समझ ले तू मेरा भाई
मना ले चाहे जितना, वो मानेगी नहीं
करेगी दूर से ही तुझको वो तो bye, bye, bye, bye
(Bye, bye, bye, bye, bye, bye, bye, bye...)

चार दिन का ही प्यार
झूठा नहीं, सच्चा है यार
तू ना हो खफ़ा, मैं क्या करूँ तू ही बता

जो हुई ग़लतियाँ मान ली, मैंने मान ली
खुश नहीं रख सका वक़्त की ऐसी चाल थी
जो हुई ग़लतियाँ मान ली, मैंने मान ली
खुश नहीं रख सका वक़्त की ऐसी चाल थी

समझो ना मजबूरियाँ
अच्छी नहीं ये दूरियाँ

No, she ain't coming back for you, my boy
लाख जतन कर तू मेरे भाई
मना ले चाहे जितना, वो मानेगी नहीं
करेगी दूर से ही तुझको वो तो bye, bye, bye, bye
(Bye, bye, bye, bye)

छोटी-मोटी ये बातें होती है प्यार में
बढ़ती है चाहत तक़रार से
कई आरज़ुएँ मेरी दिल में ही रह गई
रातें जुदाई में ही कट गई

समझो ज़रा मजबूरियाँ
अच्छी नहीं ये दूरियाँ

No, she ain't coming back for you, my boy
लाख जतन कर तू मेरे भाई
मना ले चाहे जितना, वो मानेगी नहीं
करेगी दूर से ही तुझको वो तो bye, bye, bye, bye
(Bye, bye, bye, bye, bye, bye, bye, bye)

ना ये जीत है मेरी, ना तेरी हार है
अब ये लड़ाई बेकार है
साथ जीने-मरने की जो खाई क़सम
पूरी करेंगे सातों जनम

समझो ज़रा मजबूरियाँ
अच्छी नहीं ये दूरियाँ

No, she ain't coming back for you, my boy
इतना समझ ले तू मेरा भाई
मना ले चाहे जितना, वो मानेगी नहीं
करेगी दूर से ही तुझको वो तो bye, bye, bye, bye
(Bye, bye, bye, bye)



Credits
Writer(s): Rana Mazumdar, Arbind Kaushal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link